रजौली: हरदिया में ट्रक और बस की भिड़ंत, बड़ा हादसा टला, यात्री सुरक्षित
Rajauli, Nawada | Oct 31, 2025 रजौली थाना क्षेत्र के हरदिया सेक्टर-डी में शुक्रवार को एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते टल गया। बिहार शरीफ से रांची जा रही “हवा हवाई” यात्री बस की आमने-सामने ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कुछ पल के लिए यात्रियों में चीख-पुकार मच गई । जानकारी 2 बजे प्राप्त।