रोहिणी: दिल्ली में हवा फिर 'ज़हर' बनी, AQI 397 तक पहुंचा, कई इलाकों में 500 के पार
दिल्ली में हवा फिर बनी ‘जहर’—AQI पहुँचा 397, कई इलाकों में 500 के पार दिल्ली में वायु प्रदूषण एक बार फिर खतरनाक स्तर पर पहुँच गया है। बुधवार को राजधानी का औसत AQI 397 दर्ज किया गया, जो ‘सीवियर’ श्रेणी में आता है। कई इलाकों में प्रदूषण का स्तर 400 से 500 के बीच रिकॉर्ड किया गया, जिससे हवा म