20.7.2024 को दो अज्ञात व्यक्ति मोटरसाइकिल सवार द्वारा वादी को रोककर वादी के गले से सोने का चेन जेब से सैमसंग मोबाइल व 6750 छीन लिए जाने के संबंध में थाना कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। आज कोतवाली पुलिस व एसओजी की टीम ने अभियुक्त मजारिया हिस्ट्रीशीटर ईशान उर्फ जीशान और मोहम्मद नातिक को लूट के मोबाइल और रुपए के साथ गिरफ्तार किया है।