अजीतमल: कोतवाली पुलिस ने भूरेपुर कलां गांव से वांछित कार को पकड़ा, कानपुर से आई पुलिस को कार में मिले सामान
बीते शाम क्षेत्र के भूरेपुर गांव के क्षतिग्रस्त कार में बरामद सामान कानपुर से आई पुलिस लेकर चली गई। बता दें कि बीते रविवार को कानपुर पुलिस से एक बोलनो कार को पकड़े रोके जाने का मेसेज पास किया गया था। औरैया से लेकर इटावा तक की पुलिस ने हाइवे पर नज़रें गढ़ा दीं। कार जैसे ही अनंतराम टोल प्लाजा के बूथ पर पहुंची तभी मौजूद पुलिस कार की ओर बढ़ी। पुलिस को आता देख कार टो