बखरी: बखरी अनुमंडल मुख्यालय में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक, एसडीओ, डीएसपी सहित अन्य रहे मौजूद
बखरी अनुमंडल मुख्यालय में दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण संपन्न करने के लिए अनुमंडल स्तरीय पदाधिकारी और मेला समिति की बैठक गुरुवार को आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता एसडीओ सन्नी कुमार सौरभ ने किया। इस बैठक में अनुमंडल क्षेत्र के सभी पूजा समिति के अध्यक्ष सहित पदाधिकारी आदि शामिल हुए।