हुज़ूर: रीवा में भव्य चुनरी यात्रा: 151 फीट की चुनरी से मां कालिका की पूजा, पीटीएस चौराहे से रानी तलाव तक यात्रा
अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज महिला मोर्चा रीवा द्वारा भव्य चुनरी यात्रा निकाली गई है। भक्तों ने माता रानी के जयकारे और भक्ति गीतों के बीच 151 फीट लंबी चुनरी मां को अर्पित की है। यात्रा दोपहर 1:00 बजे पीटीएस चौराहा स्थित हनुमान मंदिर से शुरू हुई। महिला शक्ति के नेतृत्व में श्रद्धालुओं और भजनों के साथ रानी तलाव पहुंचे जहां मां कालिका मंदिर में चुनरी अर्पण की गई।