खजौली: दतुआर पंचायत के महामाया स्थान तालाब में मुखिया बबलू महतो की पहल से बना नया छठ घाट
खजौली प्रखंड के दतुआर पंचायत स्थित महामाया स्थान तालाब में स्थानीय मुखिया बबलू महतो की पहल पर नया छठ घाट बनाया गया है। ग्रामीणों की लंबे समय से चली आ रही मांग को देखते हुए यह निर्माण कार्य पूरा कराया गया। घाट निर्माण से छठव्रतियों को पूजा-अर्चना में अब काफी सुविधा होगी।