खगौल: दानापुर रेल पुलिस ने प्लेटफ़ॉर्म नंबर 1ए से विदेशी शराब के साथ चार धंधेबाजों को किया गिरफ्तार
दानापुर रेल पुलिस ने दानापुर स्टेशन स्थित प्लेट फार्म नबर 1ए से चार शराब के धंधेबाज को किया गिरफ्तार। इस संबंध में दानापुर रेल थानाध्यक्ष ने बताया कि दिल्ली से आने वाली मगध एक्सप्रेस प्लेट फार्म नबर 1ए पर खड़ी थी जी आर पी को देखकर चार लोग भागने लगे तो उसका पीछा कर पकड़ा गया। जिसके पास शराब। शराब कि बोतल का गिनती किया जा रहा है