नगवां में स्थित विजयगढ़ किले पर रविवार सुबह10बजे से ही पर्यटको की भीड़ रही,नव वर्ष और छुट्टियां होने के चलते पर्यटक विजयगढ़ किले पर बड़ी संख्या में जुट रहे हैं साथ ही रविवार के दिन अच्छी धूप होने के चलते भी बच्चों के साथ पर्यटक किले पर पहुंचे। विजयगढ़ किले पर न सिर्फ जिले के बल्कि आसपास के जिलों के साथ ही सीमावर्ती प्रदेशों से भी लोग घूमने पहुंच रहे हैं।