गाडरवारा: गाडरवारा नगर: 300 साल पुरानी परंपरा निभाई गई, राधा कृष्ण मंदिर में रविवार को ली जानकारी
मध्य प्रदेश नरसिंहपुर जिला गाडरवारा तहसील के अंतर्गत नगर गाडरवारा में राधा कृष्ण मंदिर में 300 साल पुरानी परंपरा निभाई गई है पूजा अर्चना मंदिर में हुई है राधा कृष्ण मंदिर में पुजारी द्वारा जानकारी दी साथ ही गहोई समाज द्वारा हर साल की तरह इस बार श्री परंपरा निभाई गई है मंदिर परिसर में हमने दर्शन कर जानकारी ली है भगवान की पूजा अर्चना कर महाप्रसादी भंडारा हुआ।