खजौली: खजौली प्रखंड में छठ पर्व पर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया गया, छठ घाट पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
खजौली प्रखंड में छठ पर्व पर अस्ताचल गामी सूर्य को दी अर्घ्य, छठ घाट पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ खजौली, निज प्रतिनिधि खजौली प्रखंड के ठाहर, इनरवा, मंगती तारापट्टी, दतुआर, शराबे, बेता, करमौली, रसीदपुर, कन्हौली, मरुकिया, सुक्की, भकुआ सहित सभी गांवों में सोमवार को छठ महापर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।