सूरजपुर: माइनस कॉलोनी में मोहल्ले के पालतू कुत्ते ने एक महिला को काटकर किया घायल, डॉग मालिक पर दर्ज हुआ अपराध
एसईसीएल बिश्रामपुर के माइनर्स कॉलोनी निवासी महिला को दूसरे मोहल्ले में रहने वाले शिवनंदन नाम के पालतू डॉग ने शनिवार को अचानक उसके ऊपर हमला कर काट दिया।माइनर्स कॉलोनी निवासी महिला अफसाना खातून ने बिश्रामपुर थाने में दर्ज कराए शिकायत में बताया कि शनिवार को उसका बेटा खालिद घर के बाहर खेल रहा था,अचानक उसे दूसरे मोहल्ले से आये पालतू डॉग ने दौड़ाया तो वह मां को ची