चैनपुर: फुलवार टोली गांव में जंगली जानवर के शिकार की जांच करने पहुंची वन विभाग की टीम
Chainpur, Gumla | Sep 14, 2025 चैनपुर थाना क्षेत्र के फुलवार टोली गांव में जंगली जानवर के शिकार के मामले की जांच के लिए रविवार को वन विभाग की टीम पहुंची साथ में जिला परिषद सदस्य मेरी लकड़ा भी पहुंची। गांव में लोगों से पूछताछ करते हुए जंगली सूअर शिकार मामले की जांच की जिसमें पाया गया कि जिस जंगली सूअर की शिकार की बात शनिवार को आई थी वह पालतू सूअर था।