सारजमडीह में ठाकुर गौरांग टुसु मेला आयोजित तमाड़ प्रखंड के सारजमडीह में ठाकुर गौरांग टुसु मेला का भव्य आयोजन किया गया। मेले में क्षेत्र के ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और पारंपरिक टुसु गीत, नृत्य व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद उठाया। इस अवसर पर मेले में सामाजिक सौहार्द और लोकसंस्कृति की झलक देखने को मिली। आयोजन को सफल बनाने में स्थानीय समिति व ग्रामी