बंजरिया: सिकरहना नदी के दूषित पानी के कारण आस-पास के गांवों में लोगों में चर्म रोग की समस्याएं बढ़ रही हैं
सिकरहना नदी के दूषित पानी के कारण आस पास के गांव के लोगो मे त्वचा सम्बंधी रोग तेजी से बढ़ रहा हैं। पब्लिक एप्प की टीम सोमवार बारह बजे जब लोगो का हाल जानने पहुंची तो लोगो ने अपनी समस्याएं सुनाई। शाहिद ने बताया कि सुगौली चीनी मिल द्वारा रसायनयुक्त पानी नदी में गिराया जाता है। जिससे चापाकल का पानी भी दूषित हो गया है। चर्म रोग,सांस की जैसी बीमारी तेजी से फैल रही।