हनुमानगढ़: करणीसर गांव में पानी की पाइपलाइन विवाद ने लिया उग्र रूप, दर्जनों ग्रामीणों ने लाठी-डंडों से किया हमला
जिले के करणीसर गांव में पानी की पाइपलाइन को लेकर विवाद ने आज उग्र रूप धारण कर लिया और एक पक्ष ने लाठी डंडों से हमला कर दिया और पथराव किया वहीं फायरिंग की बात भी सामने आई है। ग्रामीणों के अनुसार एक पक्ष गांव के बीच से पाइपलाइन डालना चाहता है जबकि दूसरा पक्ष पाइपलाइन लीकेज से कीचड़ होने के कारण इसका विरोध कर रहा है।