टुंडी: पिपराटांड़ गांव के ग्रामीणों ने श्रमदान से बनाई कच्ची सड़क, डायरिया से पीड़ित हैं गांव के कई लोग
Tundi, Dhanbad | Sep 21, 2025 टुंडी प्रखंड के बरवा मटांड़ पंचायत अंतर्गत पिपराटांड़ गांव में ग्रामीणों ने श्रमदान कर कच्ची सड़क का निर्माण किया, विदित हो की इस गांव के दर्जनों लोग डायरिया से पीड़ित है, और पीड़ित मरीजों को अस्पताल ले जाने हेतु एंबुलेंस गांव तक नहीं पहुंच पाती है जिसे लेकर बीते दिन सलाइन के साथ खटिया में मरीज को ले जाते हुए सोशल मीडिया में वीडियो भी वायरल हुई थी। ....