रौता गांव निवासी सुदिस्ट यादव के पुत्र राहुल कुमार जो जापान में ही एक बड़ी कंपनी में कार्य करते हैं। स्थानीय कनाको एवं अतुसी ओहासी की पुत्री मरीना से उन्हें प्रेम हो गया प्रेम इतना परवान चढा की धूमधाम से उनकी शादी भी हो गई। बुधवार की संध्या लगभग 5 बजे जब जापान की लड़की दुल्हन के रूप में पुरैनी प्रखंड के रौता गांव पहुंची तो लोगों का हुजुम देखने को मिला।