थानेसर: कुरुक्षेत्र AVT टीम ने मोटरसाइकिल चोरी के एक आरोपी को गिरफ्तार किया, 3 चोरीशुदा मोटरसाइकिल बरामद
पुलिस को दी अपनी शिकायत में गुलशन वासी गांव दुधला ने बताया कि उसकी मोटरसाईकिल मकबरे के पास बनी पार्किंग से चोरी हो गई है। एंटी व्हीकल थेफ़्ट की टीम ने मोटरसाईकिल चोरी करने के आरोपी मलकीत उर्फ़ कीर्ति वासी कैथल को गिरफ्तार कर लिया है।आरोपी से 3 चोरीशुदा मोटरसाईकिल बरामद की गई। आरोपी ने 2 मोटरसाइकिल जिला कैथल एरिया से चोरी की थी । आरोपी को कोर्ट में पेश किया है।