बालेसर: केतु गांव में कार की टक्कर से बाइक सवार तीन घायल, घायलों में एक दस साल की मासूम बालिका भी शामिल
कार की टक्कर से बाईक सवार तीन घायल ,घायलों में एक दस साल की मासूम बालिका भी शामिल ,घायलों को निजी वाहन की सहायता से बालेसर सीएचसी लाया गया ,बालेसर सीएचसी में डा. राजेन्द्र गर्ग, रामप्रसाद, जीतु सोनी ने किया प्राथमिक उपचार ,प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को एम्ब्यूलेंस 108 से जोधपुर रेफर।