नारायणपुर: RKM मैदान में 30वीं सीनियर महिला राष्ट्रीय फुटबॉल चैम्पियनशिप में असम और मणिपुर ने जीती, हरियाणा और पंजाब हारे
रामकृष्ण मिशन आश्रम द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति अनुसार राजमाता जिजाबाई ट्रॉफी 2025–26 के अंतर्गत खेले जा रहे 30वें सीनियर महिला राष्ट्रीय फुटबॉल चैम्पियनशिप के फाइनल राउंड में शनिवार को दो मुकाबले खेले गए। पहले मैच में मणिपुर ने हरियाणा को 3–0 से हराया, जबकि दूसरे रोमांचक मुकाबले में असम ने पंजाब को 2–1 से मात देकर जीत दर्ज की।