बलौदा: चारपारा गांव में कार ने बाइक सवार 2 युवकों को कुचला, हादसे में एक युवक की मौके पर मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल
जांजगीर चांपा जिले के बलौदा थाना क्षेत्र के चारपारा गांव में कार ने बाइक सवार दो युवक को कुचल दिया है. हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई है. वहीं दूसरे घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया है. मामले की जांच पुलिस कर रही है। पुलिस के मुताबिक, बाइक में सुनील केवट और नितेश केवट कही जा रहे थे. तभी कार ने बाइक सवार दोनों युवक को कुचल दिया।