रतलाम शहर के वार्ड क्रमांक 20 की भाजपा पार्षद संगीता सोनी के पति पार्षद प्रतिनिधि कृष्णा सोनी का एक वीडियो शुक्रवार को 1:00 के आसपास जम कर वायरल हुआ,जिसमे पार्षद प्रतिनिधि कृष्णा सोनी एक कमरे में कान पकड़ कर महिलाओ से माफ़ी मांगते नज़र आरहे हे,इस मामले में कृष्णा सोनी का कहना हे की यह वीडियो 2024 का हे,और चुनाव आने वाले हे इस लिए मुझे बदनाम किया जा रहा हे।