ब्यावर: मेडिकल स्टोर सहित पांच जगह पर लगी आग, हजारों की दवाई जलकर हुई नष्ट, दमकल ने पाया काबू
Beawar, Ajmer | Oct 22, 2025 ब्यावर शहर में आगजनिक की पांच अलग-अलग घटनाएं सामने आई राहत की बात यह रही कि किसी भी घटना में किसी प्रकार की कोई धन हानि नहीं हुई अग्निशमन दल ने समय पर पहुंचकर सभी आंख पर काबू पाया जिससे बड़ा हादसा टल गया।