लांजी: कटंगनाला के पास खाद्य विभाग ने संदिग्ध मेटाडोर से शासकीय राशन व धान किया ज़ब्त
Lanji, Balaghat | Dec 21, 2025 लांजी तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नंदोरा से लांजी आ रही एक मेटाडोर को संदेह के आधार पर खाद्य विभाग की टीम ने रोककर जांच की। रविवार को दोपहर 3:00 बजे जांच के दौरान वाहन में शासकीय राशन और धान पाया गया। खाद्य निरीक्षक गेंदलाल सनोड़िया एवं टीम ने कटंगनाला के पास वाहन रोककर तलाशी ली।