तिलहर: कटरा में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार पुलिस दंपति हुए घायल, इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया
दरअसल कटरा शारदा नहर के पुल पर अज्ञात वाहन से एक्सीडेंट में दम्पत्ति घायल हो गए। उनकी पहचान बागपत निवासी पुलिस कांस्टेबल अंकित कुमार और उनकी पत्नी रोमा के रूप में हुई है। अंकित कुमार लखीमपुर खीरी जिले के मोहम्मदी थाने पर तैनात हैं। जबकि उनकी पत्नी रोमा लखीमपुर खीरी सदर कोतवाली में नियुक्त हैं। दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।