खाद वितरण केंद्र पश्तो खत्म होने से किसानों को नहीं मिल सका खाद आज दिनांक 18 दिसंबर 2025 को सुबह 8:05 पर जानकारी देता हूं बताया गया कि आज खाद वितरण नहीं हो सके क्योंकि खाद स्टॉक खत्म हो गया है खाद का जैसे स्टॉक आएगा तत्काल खाद वितरण सुचारू रूप से चालू किया जाएगा।।