पहनासा गांव की पीड़िता ने थाने की कार्यवाही से असंतुष्ट होकर जिला महिला थाने में न्याय की गुहार लगाई
Raebareli, Raebareli | Nov 29, 2025
29 नवंबर शनिवार दोपहर 3 बजे बछरावां थाना क्षेत्र के पहनाशा गांव की निवासिनी पीड़िता ने महिला थाने मे पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई।पीड़िता का आरोप है,कि पड़ोसियों के द्वारा लगातार गाली गलौज तथा जान से मारने की धमकी दी जा रही है।जिसकी शिकायत बछरावां थाने मे की गई और मुकदमा भी दर्ज किया गया। परंतु कार्यवाही सेअसंतुष्ट होकर पीड़िता ने जिला थाने मे गुहार लगाई है।