चिचोली: चिरापाटला सहकारी समिति में यूरिया खाद के लिए किसान भूखे-प्यासे शाम तक भटकते रहे, खाद नहीं मिला
Chicholi, Betul | Nov 20, 2025 चिचोली जनपद क्षेत्र के चिरापाटला में सुबह से किसान परमिट कटा कर यूरिया खाद लेने के लिए सहकारी समिति में गुरुवार शाम 5:00 बजे तक बैठे रहे लेकिन शाम तक उन्हें खाद नहीं मिला वही समिति प्रबंधक द्वारा उनके साथ दुर्व्यवहार के अलावा भेदभाव भी किया गया।