मेराल प्रखंड के संगबरिया पंचायत के भीमखांड़ गांव का भाजपा नेता बिनय चौबे ने रविवार को दौर किया।इस मोके पर भाजपा नेता बिनय चौबे ने कहा कि यह गांव अनुसूचित जाति बहुल है, लेकिन तीन पुस्त जीवन जीने के भी बाद जमीन का स्वामित्व नहीं मिला है। आज से लगभग 20 वर्ष पहले मेरे प्रयास से तत्कालीन मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा के निर्देश पर इन लोगों को पानी,घर,सड़क, स्कूल मिलना