आलोट: लखनेटी में चोरी हुआ ट्रैक्टर ट्राली बरखेड़ा पुलिस ने किया बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार, दो फरार
Alot, Ratlam | Sep 17, 2025 दिनांक17.09.2025 को फरियादी राधेश्याम पिता भेरुलाल शर्मा निवासी ग्राम लखनैटि के द्वारा बताया गया कि मंगलवार की रात ग्यारह बजे मेरा ट्रैक्टर क्रमांक MP43ZB0762 नीले रंग का मय ट्राली के मेरे घर के सामने बाड़े से चोरी हो गया, जिसपर विवेचना दौरान एक आरोपी कमलदास को गिरफ्तार किया वही दो आरोपी राजेंद्र और दिलीप फरार हो गए, चोरी हुआ टेक्टर ट्रॉली किया जप्त।