बोलबा के पालेमुंडा के पास शनिवार रात 8:00 बजे मोटरसाइकिल दुर्घटना में गिरने से तीन युवक घायल हो गए ।तीनों को अन्य साथियों की मदद से सदर अस्पताल सिमडेगा में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जानकारी देते हुए बताया गया कि ठेठईटांगर में आयोजित क्रिसमस गैदरिंग देखने आ रहे युवक नियंत्रण होकर गिरे ,जिससे कि उनके शरीर के कई हिस्सों में चोट लगी।