गुरुवार की देर संध्या लगभग 7:30 दी गईं जानकारी समस्तीपुर जिला अंतर्गत वारिसनगर थानाक्षेत्र के सतमलपूर ग्रामीण हाट से मोबाइल चोरी करते हुए लोगों ने रंगे हाथों एक चोर को पकड़ लिया,बताया जाता है कि खानपुर व वारिसनगर थाना क्षेत्र में लगने वाला ग्रामीण हाट से लगातार मोबाइल व साइकिल की चोरी हो इसको लेकर ग्रामीण सतर्क थे