ग्राम खम्हरिया में जुआ खेलते 5 जुवारियों को सरसीवा पुलिस ने किया गिरफ्तार, ₹3030 नगद एवं 52 पत्ती ताश ज़ब्त
जरिये मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम खम्हरिया बाबूबंध तालाब सामुदायिक भवन के पास कुछ व्यक्तियो द्वारा 52 पत्ती तास से काट पत्ती नामक जुआ खेल रहे है कि सूचना पर थाना सरसींवा स्टॉफ के द्वारा ग्राम खम्हरिया पहुंचकर जुआ रेड की कार्यवाही की गई मौके पर जुआडियान 01. हरिशंकर साहू पिता गेन्दलाल साहू उम्र 40 वर्ष साकिन गोपालपुर 02. दुर्गेश कर्ष