झालरापाटन: पत्नी का मोबाइल और पति की शराब बने विवाद की वजह, झालरापाटन तहसील न्यायालय में समझाइश के बाद दंपति में सुलह
झालरापाटन तहसील न्यायालय में मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे एक पारिवारिक विवाद का निपटारा किया गया। देवनगर निवासी जितेंद्र और उनकी पत्नी निशा के बीच चल रहे विवाद में दोनों पक्षों की शिकायतें अलग-अलग थीं। पति का आरोप था कि पत्नी मोबाइल का अधिक उपयोग करती है। इससे घर के रोजमर्रा के काम प्रभावित होते हैं। वहीं पत्नी का आरोप था कि पति शराब पीकर मारपीट करता है।