अशोकनगर तहसील में महिला ने पटवारी को मारा थप्पड़, सीएम हेल्पलाइन की शिकायत जबरन काटने का आरोप
अशोकनगर की ईसागढ़ तहसील कार्यालय में एक महिला द्वारा पटवारी को थप्पड़ मारने का मामला सामने आया है। बुधवार को इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। हैदर गांव की रहने वाली लक्ष्मी अहिरवार ने बताया कि पटवारी राजेश ने बटांकन सीमांकन और पीएम किसान सम्मान निधि योजना में नाम जोड़ने के लिए 2 हजार रुपए लिए थे। पैसे लेने के बाद भी उन्होंने काम नहीं किया।