ब्यावर: 10 थाने के 26 मुकदमों में जप्त एनडीपीएस का माल, 29 क्विंटल डोडा पोस्त और 16 किलोग्राम गांजा किया गया नष्ट
Beawar, Ajmer | Sep 22, 2025 सोमवार को शाम 6:30 पर प्राप्त जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय व्यापी अवैध मादक पदार्थ मिश्रण पखवाड़े के अंतर्गत ब्यावर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है दास्तान क्षेत्र में दर्ज 26 मुकदमों में अवैध मादक पदार्थ को आज भी विधिवत नष्ट किया गया।