पानसेमल: पानसेमल के जलगोन रोड पर फिर हुआ सड़क हादसा, FRV वाहन से घायल अस्पताल पहुंचाया गया
पानसेमल थाना क्षेत्र के जलगोन रोड पर फिर सड़क हादसा हो गया जिसमे विनोद तेरसिंह और कमलेश नानसिंह नामक दो व्यक्ति घायल हुए हैं। सोमवार शाम 8 बजे मिली जानकारी के मुताबिक सूचना के बाद मौके पर FRV वाहन पहुंचा और पायलट निकेश पाटिल और पुलिस आरक्षक खुमसिंह धार्वे ने ग्रामीणों की सहायता से दोनों घायलों को उपचार हेतु CHC पहुंचाया गया जहां दोनों का उपचार जारी है।