मंडी: मंडी के प्रसिद्ध त्योहार सायर पर पूर्व प्रशासनिक अधिकारी बीआर कौंडल ने कहा- समाज को एकजुट रखने में त्योहार करते हैं मदद
Mandi, Mandi | Sep 16, 2025 पूर्व प्रशासनिक अधिकारी बीआर कौंडल ने मंडी जिला के प्रसिद्ध त्योहार सायर को लेकर जिला के दौहंदी में मंगलवार को शाम करीब 5 बजे महत्वपूर्ण जानकारी देते बताया कि त्योहारों से लोगों में आपसी भाईचारा बढ़ता है और परंपराओं को आगे बढ़ाने से समाज में एकजुटता आती है। ऐसा ही त्योहार सायर है जो मंडी और आस-पास के जिलों में मंगलवार को पूरे उत्साह से मनाया गया है।