करौली मामचारी थाना पुलिस ने स्मैक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया।थानाधिकारी शैतान सिंह ने शुक्रवार शाम 7:00 बताया कि एसपी लोकेश सोनवाल के निर्देशन में मय जाप्ता द्वारा कार्रवाई करते हुए स्मैक तस्कर लहरी पुत्र महीलाल मीना निवासी सैमरदा को अस्थल मोड से गिरफ्तार किया गया।आरोपी के कब्जे से एक ग्राम अवैध स्मैक एक जप्त की गई।