जावरा मंगलवार दिनांक 23 दिसंबर को समय शाम के 8:00 बजे सूरज पिता गुरु चरण कोठाने जाति वाल्मीकि उम्र 24 साल निवासी इकबालगंज जावरा ने जावरा शहर थाने में सूचना दी जिसमें बताया है कि बंडा खाल के पास रेलवे ट्रैक जावरा स्थान पर मोहन सिंह पिता कमल सिंह पवार जाति राजपूत उम्र 35 साल निवासी ग्राम मांडवी थाना रिंगनोद की ट्रेन से कटने से मौत हो गई ।थाने में मर्ग कायम।