दलौदा: मुंडन करा किसान का अनोखा प्रदर्शन, सुशासन भवन के बाहर पूछा- किसकी जमीन किसी और के नाम?
मंदसौर जिले के दलोदा तहसील के ग्राम एलची में किसान देवराम पिता मांगीलाल की जमीन को पटवारी द्वारा ड्रोन कैमरे के सर्वे में अन्य किसी व्यक्ति के नाम रिश्वत लेकर कर दी गई,उसके खिलाफ मुंडन कराकर सुशासन भवन के बाहर धूप में बैठकर किया प्रदर्शन,कहां सुनवाई नहीं हुई तो कलेक्टर साहब के चरणों में मुंडी काट कर रख दूंगा,