गोइलकेरा: गोईलकेरा के कायदा में ओत गुरु कोल लको बोदरा को श्रद्धांजलि दी गई, रैली निकाली गई
गोईलकेरा प्रखंड की कायदा में ओत गुरु कोल लको बोदरा को शुक्रवार दिन के एक बजे श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद यहां से रैली निकाली गई। यहां से रैली निकालकर घाघरा पहुंची। जहां मुख्य कार्यक्रम किया गया। कायदा चौक स्थित ओत गुरु कोल लको बोदरा की प्रतिमा पर सबसे पहले लोगों ने फूल माला चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी।