रामगढ़: रामगढ़/गुहियाजोरी मार्ग पर अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर, बाइक सवार गंभीर रूप से घायल
Ramgarh, Dumka | Sep 16, 2025 रामगढ़/गुहियाजोरी सड़क मार्ग एवं रामगढ़ थाना क्षेत्र के कोआम तीखा मोड के पास मंगलवार6,30 पीएम को रामगढ़ से दुमका की ओर जा रहे बाइक में सवार दो लोग अज्ञात बाहर के टक्कर से बाइक से गिरकर घायल हो गए घायलों में रोहन तथा सोहन कुमार शामिल है जो दुमका में मुफस्सिलथाना क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है।