मरवाही वन मंडल में वन्य जीवों की आवाजाही एक बार फिर सामने आई, लरकनी धनपुर मुख्य मार्ग पर स्थित श्री साईं फूड प्रोडक्ट राइस मिल में शनिवार रविवार की दरमियानी रात को एक भालू राइस मिल में बने टीन शेड पर बड़ी संख्या में मधुमक्खियों के लगे छत्ते लगे हुए थे, जिनकी ओर आकर्षित होकर भालू रात के समय में चढ़ गया लेकिन रविवार सुबह वन विभाग को सूचना देने के बाद से ही ।