भभुआ: एनडीपीएस एक्ट मामले में आरोपित के घर की कुर्की के लिए यूपी की पुलिस सहायता लेने भभुआ थाना पहुंची
Bhabua, Kaimur | Nov 19, 2025 एनडीपीएस एक्ट मामले में आरोपित के घर कुर्की करने के लिए यूपी की पुलिस सहायता लेने भभुआ थाना पहुंची। बुधवार को 1 बजे भभुआ थाना पहुंचे यूपी के धानापुर थाना के पुलिस अवर निरीक्षक रमाकांत सिंह ने बताया कि भभुआ थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव निवासी जवाहर गोंड के पुत्र विकास कुमार गोंड को एनडीपीएस एक्ट मामले का आरोपित है। उसके घर की कुर्की करने के लिए पहुंचा गया।