भंडरिया: भंडरिया में भारी बारिश से खातून बीवी का मकान ढहा, अब तक मुआवजा नहीं मिला
भंडरिया में भारी बारिश ने एक परिवार की ज़िंदगी मुश्किल बना दी है। पिछले दिन हुई तेज बारिश में खातून बीवी का कच्चा मकान पूरी तरह ढह गया था। महिला ने बुधवार की दोपहर करीब 12 बजे बताया कि मकान उनका एकमात्र सहारा था, लेकिन अब वह और उनके परिजन अपने रिश्तेदारों के घर शरण लिए हुए हैं। एक महीने बीत जाने के बावजूद, खातून बीवी को आपदा के तहत कोई मुआवजा राशि नहीं मिली