धनोरा: रिछाडिया मेला: समिति सदस्यों ने दुकानदार का सामान फेंका
Dhanora, Seoni | Nov 20, 2025 धनोरा विकासखंड में आयोजित रिछाडिया मेला मैं समिति के सदस्यों ने दुकानदार का सामान फेका. दुकानदार ने नहीं दिया समिति सदस्यों को रुपए तो समिति सदस्यों ने किया विवाद.विवाद का वीडियो आया सामने.एसडीओपी पुलिस ने कहा धनोरा पुलिस कर रही है जांच.रिछाड़िया मेले पर अवैध वसूली का जारी है खेल.