पानसेमल: ग्राम मौजाली के ग्रामीणों ने वन अधिकार पत्र की मांग की, जयस पदाधिकारी बड़वानी कलेक्ट्रेट पहुंचे
ग्राम मौजाली के ग्रामीणों को वन अधिकार दिलवाने की मांग को लेकर जय आदिवासी युवा शक्ति संगठन यानी कि जयस द्वारा एक आवेदन आज मंगलवार कलेक्टर कार्यालय में दिया गया है। जयस के कार्यकारी अध्यक्ष डाक्टर राजू पटेल ने बताया कि ग्राम मौजाली के ग्रामीणों को 44 लोग जो परंपरागत वन क्षेत्र निवासी हैं जिन्हें वन अधिकार नहीं मिले हैं।जिसे लेकर पदाधिकारी पहुंचे हैं।