शिकोहाबाद: किशनपुर रोड से दिन दहाड़े स्कूल की दीवार फांदकर चोरी करने वाले एक चोर को लोगों ने पकड़ा, पुलिस को सौंपा, दूसरा फरार
किशनपुर रोड पर स्थित जेएस पब्लिक स्कूल में दिनदहाड़े दो चोर दीवार फांदकर घुस गए। चोरों ने स्कूल से लोहे का सामान और औजार चोरी कर लिए। स्थानीय लोगों ने जब चोरों को भागते देखा तो उनका पीछा किया। लोगों ने एक बाल अपचारी को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया, जबकि दूसरा साथी फरार हो गया। पुलिस पकड़े गए चोर से पूछताछ कर रही है।